सुपौल, नवम्बर 3 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज का बिना सैंपल लिये फर्जी जांच रिपोर्ट जारी करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर ने शनिवार को स्वयं अस्पताल आकर जांच की और लैब टेक्नीशियन द्वारा लापरवाही और कर्तव्यहीनता का प्रमाण मिलने के बाद दो लैब कर्मियों पर कार्रवाई की है। सीएस ने पीओसीटी लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि प्रतिनियुक्त लैब टेक्नीशियन उमानंद यादव का वेतन रोकते हुए शोकॉज जारी किया है। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। मालूम हो कि नगर परिषद वार्ड छह निवासी बाल्मीकि प्रसाद दास (57बर्ष ) पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे और बीते बुधवार क...