देवरिया, अप्रैल 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम बैकुंठपुर निवासी रामवृक्ष की याचिका पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए पीड़ित की जमीन साजिश के तहत हड़प लेने के मामले में आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई के निर्देश नौतनवा पुलिस को दिए थे। मामले में पुलिस ने कूटरचित एवं जालसाजी के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित रामवृक्ष ने न्यायालय से गुहार लगाई थी की 55 वर्ष पूर्व 1970 में उसके ही पट्टीदार द्वारा आराजी संख्या 562अ, 757 अ, 262, 757 ब, 819 में फर्जी तरीके से 1/3 का हिस्सा दर्ज कर लिया गया था। मामले की जानकारी जब पीड़ित के पिता राम लखन को हुई तो उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में वाद दाखिल किया। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उक्त आदेश को निरस्त कर दिया था। इस दौरान उसके पिता राम लखन की मृ...