हरिद्वार, सितम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी से फर्जी जमीन का सौदा दिखाकर लाखों रुपये का लोन हड़पने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर एक अधिवक्ता सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फाइनेंस कंपनी एसएमएफजी इंडिया होम फाइनेंस, संत भवन आर्यनगर ज्वालापुर के शाखा प्रबंधक हर्षपाल सिंह ने बताया कि बसेड़ी खादर लक्सर की जमीन को आधार बनाकर पूरा खेल रचा गया। यह जमीन पहले सुखपाल के नाम दर्ज थी। बाद में पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए इसे मच्छला देवी के नाम कर दिया गया और 18 जनवरी 2023 को रजिस्ट्री भी करा दी गई। इसके बाद मच्छला देवी और रवि कश्यप ने मिलकर जमीन की खरीद-फरोख्त का नाटक रचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...