मेरठ, जून 21 -- गणपति एसोसिएट्स मेरठ के पार्टनर ने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से बैनामा करने और 5.50 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एडीजी के आदेश पर कंकरखेड़ा थाने में कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया कि यह गैंग है, जो फर्जी लोगों को खड़ा कर बैनामे करता है और रकम हड़प लेता है। एडीजी मेरठ भानू भास्कर को गणपति एसोसिएट्स के पार्टनर दीपक कुमार निवासी लवकुशपुरम ने बताया कि उनकी फर्म जमीन खरीदकर कॉलोनी बनाती है। 2013 में उनकी फर्म के संपर्क में नरेंद्र निवासी औरंगशाहपुर और मनोज निवासी शताब्दीनगर आए थे। इन लोगों ने 1.48 हेक्टेयर जमीन नंगलाताशी में बताई। जमीन का सौदा करते हुए दो किसानों से मुलाकात कराई। जमीन का बैनामा जमीन मालिक बनकर कुंवरपाल और समय सिंह ने किया। इसकी एवज में 5.50 करोड़ का भुगतान दूसरे पक्ष को किया। करीब 35...