गोपालगंज, जून 23 -- फुलवरिया। गोपालगंज नगर परिषद की जमीन की फर्जी जमाबंदी करने के मामले में दोषी पाए गए राजस्व कर्मचारी शाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की है। फिलहाल, निलंबन अवधि में शाहिद हुसैन की तैनाती विजयीपुर अंचल कार्यालय में की गई है। जहां उन्हें गुजारा भत्ता मिलेगा। गुजारा भत्ता का भुगतान फुलवरिया अंचल कार्यालय से किया जाएगा। सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि शाहिद हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने गोपालगंज सदर अंचल में पदस्थापित रहते हुए राजेंद्र बस पड़ाव की भूमि की जमाबंदी भू-माफिया के नाम कर दी थी। इस मामले में तत्कालीन डीएम के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...