आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना की पुलिस ने फर्जी जमानत लेने वाले पेशेवर बदमाश को जमुड़ी शराब ठेका के पास से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस आपेरशन शिकंजा के तहत फर्जी जमानत लेने वाले 52 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुबारकपुर थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर जमुड़ी शराब ठेके के पास मोहब्बतपुर मोड़ से फर्जी जमानतदार बृजेश कुमार उर्फ मलिक निवासी दामोदरपुर (गजहड़ा) थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया। उसके ऊपर नौ मुकदमे दर्ज हैं। शहर कोतवाली में फर्जी जमानतदारों का नाम प्रकाश में आया था। कोतवाल ने 12 नवंबर को नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस तरह की घटना संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने फर्जी जमानतदारों को पकड़ने के लिए आपरेशन शिकंजा शुरू किया। जांच के दौरान जनपद के विभिन्न ...