उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। थाना अजगैन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की जमानत कराए जाने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त आमिर खान उर्फ आमिर कालिया पुत्र नासिर खान निवासी मोहल्ला केवलहार, थाना मलिहाबाद, लखनऊ के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना सोहरामऊ में मुकदमा दर्ज था। जमानत सत्यापन के दौरान सामने आया कि जमानतदार के रूप में दर्शाए गए श्रीराम पुत्र रामशंकर निवासी गयारीपुरवा थाना अचलगंज ने स्वयं बताया कि उसने कोई जमानत नहीं ली है और जमानत में प्रयुक्त आधार कार्ड उसका नहीं है। पुलिस को संदेह हुआ कि किसी अज्ञात वकील और फर्जी जमानतदार ने षड्यंत्र रचते हुए आरोपी आमिर की जमानत कराई है। इस मामले में थाना अजगैन में बीएनएस के तहत आमिर खान, उसके परिजनों और अज्ञात वकील के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया ...