मेरठ, दिसम्बर 4 -- हिन्दुस्तान की खबर का बड़ा असर हुआ है। मेरठ पुलिस ने फर्जी जमानती गैंग समेत करोड़ों रुपये के स्टांप घोटाले के आरोपी अक्षय गुप्ता पर मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन थाने में दर्ज मुकदमे में अक्षय समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। जेल में रहते हुए अक्षय ने ही फर्जी जमानतियों की मदद से जमानत कराने का षड्यंत्र रचा था और जेल से बाहर भी आ गया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ने ऐन मौके पर खुलासा कर दिया और पुलिस ने बुधवार को आरोपी अक्षय को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फर्जी जमानतियों को लेकर जांच सीओ सिविल लाइन को दी गई थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि करोड़ों रुपये के फर्जी स्टांप घोटाले में कुछ समय पूर्व विशाल वर्...