जहानाबाद, जुलाई 30 -- स्पीडी ट्रायल और लंबित आपराधिक वादों की त्वरित सुनवाई कराने पर दिया बल अभियोजन-पुलिस समन्वय को लेकर जिला अभियोजन समिति की हुई मासिक बैठक समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में जिला अभियोजन समिति की मासिक बैठक पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद, जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक, सरकारी एवं सहायक लोक अभियोजक सहित संबंधित पुलिस व चिकित्सा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में विगत माह की कार्यवाही एवं लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गंभीर एवं संवेदनशील मामलों जैसे हत्या, दुष्कर्म, महिला अत्याचार आदि के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता दी जाए और स्पीडी ट्रा...