भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को नगर निगम की ओर से एक बच्ची की फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में एक बीमा कंपनी की ओर से की गई शिकायत में अब शिकायत करने वाली बीमा कंपनी ही घिरती नजर आ रही है। एक तरफ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा प्रभारी विकास हरि ने कहा कि अब तक की जांच में प्रमाण पत्र के सही होने के प्रमाण मिले हैं। जबकि नगर निगम के रजिस्ट्रार ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है और उन्होंने इसकी जांच भी की है। उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाली बीमा कंपनी भी जांच के घेरे में आ गई है। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी ने जब बच्ची का बीमा किया था तो उस वक्त उसने इसका सत्यापन क्यों नहीं कराया। रजिस्ट्रार ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए...