जमशेदपुर, मई 9 -- चाकुलिया की मटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अब पुलिस उन 4281 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी में है, जिन्होंने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवाए थे। सभी को थाना बुलाकर यह पूछा जाएगा कि उन्होंने किससे संपर्क किया था, प्रमाण पत्र कहां-कहां उपयोग में लाया गया और इसमें कौन-कौन शामिल था। मामले में पुलिस को कई अन्य लोगों के नाम भी मिले हैं, जो सीधे तौर पर इस फर्जीवाड़े से जुड़े हैं। इनमें कॉमन सर्विस सेंटर और प्रज्ञा केंद्र संचालक भी शामिल हैं। हालांकि, सभी संदिग्ध अपने मोबाइल बंद कर फरार हैं। पुलिस उन्हें ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है। मामले की जांच कर रहे ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि सभी 4281 लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी से पूछताछ की ...