घाटशिला, अप्रैल 20 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत के मुखिया जादू हेंब्रम ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा को ज्ञापन सौंपकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र विगत तीन-चार महीना से निर्गत हुआ है। मुखिया ने कहा कि सभी जन्म प्रमाण पत्र माटियाबांधी पंचायत क्षेत्र के बाहर के बच्चों के हैं। जन्म प्रमाण पत्र बिना दस्तावेज के ही निकाला गया है। बिना दस्तावेज के फर्जी प्रमाण पत्र निकालना संभव नहीं है। इसमें फर्जी होने की आशंका है। मुखिया ने बीडीओ से मांग की है कि इस विषय का गहन जांच कर दोषियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। बीडीओ ने मुखिया को भरोसा दिया इस मामले की गहन जांच हो रही...