कौशाम्बी, जनवरी 12 -- मंझनपुर, संवाददाता भरवारी स्थित सहज जन सेवा केंद्र में रुपये लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। मामला उजागर होने के बाद केंद्र संचालक समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी केंद्र बंद करके फरार हो गए हैं। कोखराज थाना क्षेत्र के काकराबाद मजरा कशिया पश्चिम निवासी अब्दुल नादिर ने बताया कि उनको अपनी आठ वर्षीय बेटी जायरा और 12 वर्षीय बेटे मो. असद का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना था। इसके लिए भरवारी स्थित सहज जन सेवा केंद्र पर गए। आरोप है कि केंद्र संचालक मनीष कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी भरवारी ने रुपये और अभिलेख लिए। इसके बाद फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर थमा दिया। पीड़ित अब्दुल नादिर के मुताब...