महाराजगंज, सितम्बर 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अपराधियों के खिलाफ साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी महज तीन से चार सौ रुपये लेकर लोगों को नकली जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते थे। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और एएसपी/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार शनिवार को सीओ फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व और साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव की टीम ने कैश आलम को तिवारी चौक सहज जन सेवा केंद्र थाना घुघली से व राजकुमार यादव को अशोक गैस गोदाम रोड सिंघड़िया गोरखपुर से दबोच लिया। तीन-चार सौ रुपये में तैयार करते थे नकली प्रमाण पत्र: मीडिया सेल के अनुसार गिरफ्त...