फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर अदालत को गुमराह करने के मामले में छायंसा थाना पुलिस ने एक वकील सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने एक नाबालिग लड़की के मामले में गलत जन्म तिथि दर्शाकर अदालत से राहत पाने की कोशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गांव प्रहलादपुर माजरा डीग निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के साथ एक होटल में गलत काम किया गया था। इस मामले में उसने 8 सितंबर 2025 को सदर थाने में मोहित निवासी प्रहलादपुर और रजत निवासी शाहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन वे फरार रहे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि मोहित, उसके फूफा मुकेश निवासी बागपुर, चाचा कमल भाटी एडवोकेट और एक अन्य व्यक्ति ने डॉक्टर पीएससी मोहना के...