जमशेदपुर, जून 8 -- चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत में जन्म प्रमाण पत्र बनाने में फर्जीवाड़ा मामले के मुख्य आरोपी पंचायत सचिव सुनील महतो (59) की एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में शनिवार को इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। वे कई बीमारियों से पीड़ित थे। जेल भेजे जाने के बाद से ही एमजीएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे ब्लड शुगर एवं किडनी संक्रमण समेत कई रोगों से ग्रसित थे। सुनील महतो मूल रूप से धालभूमगढ़ प्रखंड के मुढ़ाकाटी गांव के निवासी थे। वे लंबे समय से चाकुलिया प्रखंड में बतौर पंचायत सचिव पदस्थापित थे। वे माटियाबांधी पंचायत के पंचायत सचिव थे। इस पंचायत में अप्रैल में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद चाकुलिया थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा के बयान पर सुनील महतो के अलावा मटियाबांधी...