जमशेदपुर, मई 19 -- फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वालों के नाम सार्वजनिक होने लगे हैं। रविवार को पहली बार 250 ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक किये गये, जो इस गलत तरीके से प्रमाणपत्र हासिल करने वालों में शामिल हैं। इसमें जिस बच्चे के नाम से जन्म प्रमाणपत्र बना है उसका, उसकी मां और पिता सभी के नाम पता सहित छापे गये हैं। ऐसे कुल 4281 नाम हैं, जिन्होंने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाए। क्रमवार इन सभी के नाम प्रकाशित किये जाएंगे। इसमें बताया गया है कि इन जन्म प्रमाणपत्र का किसी अन्य कार्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकेगा। अधिकांश फर्जी जन्म प्रमाणपत्र चाकुलिया प्रखंड के मटियाबांधी जबकि कुछ मालकुंडी पंचायत से जारी हुए हैं। वहां के पंचायत सचिव सुनील महतो के गंभीर रूप से बीमार रहने की वजह से उसका लॉगइन, आइडी और पासवर्ड उसने वहां के वीएलई (प्रज्ञा केन्द्र संच...