फरीदाबाद, जून 17 -- पलवल, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक निजी अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। विभाग और पुलिस की टीम ने मौके से 154 जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए, उनमें से जांच के दौरान अधिकांश फर्जी पाए गए। उटावड़ थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही अस्पताल संचालक की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई शिकायत में बताया है कि बीते दिन सूचना मिली थी कि गांव भीमसीका स्थित एक निजी अस्पताल में फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई और गांव भीमसीका स्थित समला नर्सिंग होम में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान करीब 154 प्रमाण पत्र बरामद किए गए। इसके बाद बरामद जन्म प्रमाण पत्रों की जांच ...