जमशेदपुर, जुलाई 13 -- दो माह से अधिक समय बीत चुका है और चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी पंचायत में हुए जन्म प्रमाणपत्र फर्जीवाड़ा प्रकरण में स्पेशल इन्वेटिगेशन टीम (एसआईटी) के हाथ खाली हैं। उपायुक्त और एसएसपी ने उस वक्त बताया था कि इस प्रकरण का मास्टरमाइंड सोनारी का व्यक्ति है। आजतक वह पुलिस की पहुंच से दूर है। इसके अलावा जितने भी लोगों ने गलत तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनवाये थे, उनके खिलाफ भी कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। इस प्रकरण में तत्कालीन डीसी व एसएसपी ने ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। टीम में डीएसपी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे। हालांकि इस जांच दल की अभी तक कोई खास उपलब्धि नहीं है। पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया मटियाबांधी पंचायत में 4481 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किये गये थे। इनमें बड़ी संख्या में मुसलमानों क...