बागपत, जुलाई 19 -- फखरपुर गांव के केनरा बैंक खाते में फर्जी चेक के ज़रिए तीन लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। नई दिल्ली कैनरा बैंक की ब्रांच के एकाउंट्स सेक्शन के वरिष्ठ प्रबंधक ने 18 मई 2024 को पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा था। पत्र में बताया था कि फखरपुर गांव के संगम तेवतिया ने अपने गांव की केनरा बैंक शाखा में एक फर्जी चेक के माध्यम से पैसे जमा कराए है। फिर 26 दिसंबर 2024 को तीन लाख 15 हजार रुपए का चेक मुरादाबाद की डॉयचे बैंक शाखा से प्रस्तुत किया गया। जांच में डॉयचे बैंक ने 9 मई 2024 को जानकारी दी कि यह चेक फर्जी था। उनके किसी भी खाते से जारी नहीं किया गया। फर्जी तरीके से धनराशि प्राप्त करने पर कैनरा बैंक ने संबंधित खाता फ्रीज़ कर दिया और उपभोक्ता से जुड़ी अन्य जानकार...