हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के घमोइया मजरा फतियापुर में एक बुजुर्ग की जमीन फर्जी चेक के माध्यम से हड़पने का मामला सामने आया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट के आदेश पर कोतवाली शहर में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घमोइया निवासी 66 वर्षीय बृजलाल ने प्रार्थना-पत्र के माध्यम से पूरा प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत किया था। उनके अनुसार उन्होंने अपनी और पत्नी राजरानी की कुछ जमीन छह लाख रुपये में शहर के विकास मिश्रा निवासी आवास विकास कॉलोनी विभूतिनगर और कुलदीप प्रकाश मिश्रा निवासी न्यू सिविल लाइन को बेची थी। बृजलाल के मुताबिक कुलदीप मिश्रा द्वारा दिया गया दो लाख रुपये का चेक पास हो गया, जबकि विकास मिश्रा का चार लाख रुपये का चेक अवैध निकला। आरोप है कि चेक पर खाता संख्या अंकित न...