नई दिल्ली, मार्च 7 -- -- मास्टरमाइंड व सहयोगी की पुलिस को है तलाश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी पूर्वी जिला साइबर पुलिस ने साइबर जालसाजी गिरोह के दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनका गिरोह बैंक के निष्क्रिय खातों के फर्जी चेक बनाकर उन खातों में पड़े लाखों रुपये किराए पर लिए बैंक खातों में भेज लेते थे। इसके बाद खाताधारक को मामूली कमीशन देकर सारी रकम निकलवा लेते थे। पकड़े गये आरोपी कमीशन पर अपना बैंक खाता उपलब्ध करवाते थे। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि जालसाजों की पहचान अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी कपिल कुमार और बुलंदशहर निवासी लोकेन्द्र उर्फ जुगनू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, पांच चेक बुक और एक पासबुक बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों न...