नोएडा, सितम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा। एक महिला ने अपने ही गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर फर्जी चेक देकर भूखंड का बैनामा कराने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने धोखाधड़ी की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के गुनपुरा गांव की रहने वाली महिला शांति देवी ने न्यायालय को बताया कि यमुना प्राधिकरण से उन्हें सात प्रतिशत का एक भूखंड आवंटित हुआ था। इस भूखंड को खरीदने के लिए गांव के ही रहने वाले सिंहराज ने उनसे बातचीत की। महिला का आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ 37 लाख 95 हजार रुपये के चेक दिए और भूखंड का बैनामा अपने नाम करवा लिया। पीड़िता ने आरोपी द्वारा दिए गए चेक बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गए। बताया गया कि बैंक में जमा किए गए चेक फर्जी थे और वह किसी बैंक के चेक थे ही नहीं। पी...