रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पीएनबी मोरहाबादी शाखा के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक महिला के खाते से 1.90 लाख रुपये अवैध तरीके से उड़ाने का मामला सामने आया है। पीड़िता दीपशिखा ने आकाश कुमार झुंडई और सुनील केरकेट्टा के खिलाफ लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इटकी रोड निवासी दीपशिखा ने अपनी शिकायत में बताया कि तीन अक्टूबर को उनके पीएनबी खाते से 2022 के एक चेक का उपयोग कर 1.90 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकाल लिए गए। यह धोखाधड़ी पीएनबी मोरहाबादी शाखा में हुई, जिसमें बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप है। पीड़िता ने कहा कि एक अगस्त 2022 के चेक में ओवरराइटिंग की गई थी और तारीख को बदलकर 2025 कर दिया गया था। इसके बावजूद बैंक ने इस चेक का भुगतान कर दिया। उन्होंने बताया कि चेक का भुगतान करने में बैंक कर्मचारी सुनिल केरकेट्टा...