महाराजगंज, अगस्त 8 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर के सिविल लाइन्स की संस्था प्रताप शिक्षा समिति का गलत तरीके से चुनाव कराकर प्रबंधक व अध्यक्ष बनने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई स्कूल की प्रबंधक शिवानी विश्वास की तहरीर पर हुई है। शहर के बिस्मिलनगर की रहने वाली शिवानी विश्वास पत्नी पंकज कुमार विश्वास ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह संस्था प्रताप शिक्षा समिति सिविल लाइन्स की प्रबंधक हैं। 12 जुलाई 2020 से ही कार्यरत हैं। बीत 22 जून को वह पुन: पांच वर्ष के लिए प्रबंधक पद पर चुनी गई हैं। तहरीर के अनुसार आरोप है कि प्रताप शिक्षा समिति के साधारण सभा की 59 लोगों की कूटरचित सूची बनाकर फर्जी चुनाव कराया गया, जिसमें रामसिंगार सिंह प्रबंधक और राधेश्याम पटेल अध्यक्ष बने हैं। चुनाव से संबंधित सभी कागजात ...