पीलीभीत, मई 4 -- चिटफंड कंपनी बनाकर एजेंटों के माध्यम से एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने तीन माह में दोगुना धनराशि वापस करने का झांसा देकर ठगी की थी। निर्धारित समय बीतने के बाद भी जब रुपये वापस नहीं किए गए तो एजेंटों ने रुपये मांगे। जिसके बाद आरोपियों ने कंपनी के भाग जाने की बात कहकर रुपये वापस करने से इंकार कर दिया। पीड़ितों ने एडीजी जोन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एडीजी जोन बरेली के निर्देश पर थाना न्यूरिया में बरेली के आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहम्मद आमिश, फैयाज व तौफीक ने संयुक्त रूप से एडीजी जोन बरेली को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि थाना न्यूरिया क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी अजीम, बरेली के थाना बारा...