देहरादून, अक्टूबर 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी ट्रैफिक चालान का मैसेज भेजकर उनमें ऑनलाइन भुगतान का लिंक भेजकर 1.58 लाख रुपये ठग लिए गए। युवक की शिकायत पर गढ़ी कैंट कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंट क्षेत्र के मॉल रोड निवासी जमशेर खान को साइबर ठगों ने निशाना बनाया। बताया कि बीते 25 सितंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में उनकी एक्टिवा के रेड लाइट जंप करने का 2000 रुपये का चालान होने का दावा किया गया था। मैसेज में उत्तराखंड पुलिस का लोगो और भुगतान के लिए एक एपीके लिंक दिया था। लिंक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुली। जहां जमशेर ने चालान भुगतान के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज की और एक रुपये का भुगतान करने को कहा गया। भुगतान उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से हुआ। इसके बाद 26 और 30 सितंबर को...