मेरठ, सितम्बर 12 -- कंकरखेड़ा निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने परिवहन विभाग का फर्जी चालान भेजकर ठगी कर ली। पीड़ित युवक के मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज भेजा। युवक ने मैसेज का लिंक खोला तो उसके खाते से 15.50 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। युवक ने साइबर क्राइम थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। कंकरखेड़ा के गणपति विहार निवासी अंकुर सिंह पुत्र जयपाल सिंह ने बताया कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक सूर्या प्लाजा गढ़ रोड में है। एक सितंबर को उसके वाट्सएप पर आरटीओ विभाग से एक मैसेज आया, जिसमें उसकी गाड़ी का चालान होने की सूचना थी। अंकुर ने मैसेज खोलकर देखा तो उसका मोबाइल हैक हो गया। बीती सात सितंबर को बैंक के कस्टमर केयर से खाते की जानकारी ली। उसे बताया गया कि खाते से 15.50 लाख रुपये निकाले गए है। बैंक ने खाते पर रोक नहीं लगाई। आठ सितंबर को खाते की डिटेल लेकर डायल-193...