हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। देहरादून के न्यायिक और पुलिस अफसरों के नाम पर फर्जी गैर जमानती वारंट भेजकर एक फैक्ट्री कर्मचारी से 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। गिरफ्तारी की धमकी से घबराए कर्मचारी ने आनन-फानन में ठगों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दी। इसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित सुरेंद्र रायबरेली का मूल निवासी है और ज्वालापुर की शिवधाम कॉलोनी में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि 26 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आया, जिसे क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हुई। उसमें लिखा था कि उसके खिलाफ देहरादून की पटेलनगर कोतवाली से एक गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...