गाज़ियाबाद, अप्रैल 4 -- गाजियाबाद। साइबर ठगों ने फर्जी गेमिंग ऐप के जरिये हेड कांस्टेबल के बेटे से दस लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने ये रकम 11 खातों में ट्रांसफर कराई। आरोप है कि शातिरों ने फर्जी गेमिंग ऐप की एपीके फाइल का लिंक भेजा, जिसपर क्लिक करने के बाद मोबाइल का एक्सीस ले लिया। इस मामले में हेड कांस्टेबल ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के सराय नजर अली में रहने वाले हेड कांस्टेबल मोहम्मद हसमुद्दीन बुलंदशहर में तैनात हैं। उन्होंने शिकायत दी है कि उनके बेटे के मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग ऐप की एक फाइल आई। शातिरों ने ऐप इंस्टॉल कराकर बैंक डिटेल लेकर खाते से रकम निकाल ली। ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद जब वह घर गए और बैंक खाता चेक किया तो उसमें रकम नहीं मिली। बैंक खाता बेटा इस्तेमाल कर रहा था। उससे जा...