बदायूं, मई 31 -- यूपी के बदायूं में 28 जुलाई 2024 की रात को हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ 31 जुलाई को एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। न्यायालय ने इस मामले को गंभीर मानते हुए बिनावर थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कांत कुमार शर्मा व एसओजी टीम प्रभारी समेत 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच सीओ स्तर से कराने का आदेश दिया है। अधिवक्ता मोहम्मद तस्लीम गाजी की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मौहम्म्द तौसीफ रजा ने दिया। शिकायत में कहा गया था कि बिनावर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर के रहने वाले मुख्तियार पुत्र निजामुद्दीन व अलावा बिलाल, अजीत, अशरफ, तनवीर को 28 जुलाई की रात बिना किसी एफआईआर के हिरासत में लिया और तीन दिन बाद 31 जुलाई क...