बदायूं, जुलाई 10 -- कछला में फर्जी खाते खुलवाकर फिनो बैंक के फर्जी खाते खोलकर साइबर ठगी करने वाले शातिर ठग रामगोपाल को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सात माह से फरार चल रहा था और बुधवार को बरेली रोड स्थित एक ढाबे से दबोचा गया। पुलिस ने उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2024 में उझानी थाना क्षेत्र के गांव पलिया निवासी रामगोपाल पुत्र रामपाल ने गांव के ही अंकित तोमर और सौरभ तोमर के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस सब्सिडी और खाद्यान्न योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर करीब 30 ग्रामीणों के फिनो बैंक में फर्जी ऑनलाइन खाते खुलवाए थे। आरोपी हर खाते के एवज में 1500 रुपये लेता था। खाताधारकों को तब होश आया जब उनके नाम पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से संदिग्ध ट्रांजैक्शन संबंधी नोट...