बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। फर्जी खतौनी तैयार कर लाखों के गोलमाल का मामला सामने आया है। आरोप है कि आठ लोगों ने मिलकर कुल 45 लाख रुपये का फ्राड किया। प्रकरण में एसपी अभिनंदन के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने पिकौरा दत्तूराय के 390 वर्ग मीटर भूमि की फर्जी व कूटरचित खतौनी तैयार कर ली। अप्रैल 2022 में हुए इस सौदे में इन लोगों ने इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनसे 45 लाख रुपये लेकर बैनामा कर दिया और पैसे को हड़प लिया। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि एसपी के आदेश पर भानमती निवासी मेहतर टोला, मंगल बाजार थाना पुरानी बस्ती, मिश्रीलाल निवासी चिकवा टोला थाना पुरानी बस्ती, शिव कुमार निवासी डफाली ...