बुलंदशहर, मई 15 -- छतारी क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक एवं सहकारी समिति बी पैक्स के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी खतौनियों पर किसानों को नियम विरुद्ध लोन देने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा करके किसानों को 70.13 लाख रुपये का लोन जारी कर दिया गया। तीन सदस्यीय टीम की जांच में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा वित्तीय अनियमितता, धन गबन का मामला सामने आया है। अपर जिला सहकारी अधिकारी ने बैंक के तत्कालीन प्रबंधक, समिति के तत्कालीन सचिव, वर्तमान सचिव सभापति सहित 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला सहकारी अधिकारी शिकारपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सहकारी बैंक छतारी व सहकारी समिति चौंढेरा के गांव चौंढेरा, बिकुपुर रामनगर, समसपुर के 71 किसानों को फर्जी खतौनी व फर्जी हिस्सा प्रमाण पत्र द्वारा 70.13 लाख रुपये का लोन जारी किया गय...