मोतिहारी, मई 17 -- मोतिहारी शहर के विभन्नि हस्सिों में तकरीबन 20 फिजियोथेरेपस्टि डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं। जिले में 35 से अधिक फिजियोथैरिपी डॉक्टर कार्यरत हैं। ये सभी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरिपी (आईएपी), पूर्वी चंपारण संगठन से जुड़े हुए हैं। अपनी मेहनत व अथक प्रयास से लोगों के शरीर का दर्द दूर करनेवाले ये चिकत्सिक स्वयं कई तरह के दर्द लिए अपनी सेवा देने को मजबूर हैं। लोगों को शरीर की बनावट व दर्द के हिसाब से जरूरी व्यायाम व थैरिपी से इलाज करनेवाले डॉक्टरों का कहना है कि इलाज की इस विधा को सरकारी स्तर पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इससे समय रहते लोगों का मर्ज भी ठीक होगा और बड़ी परेशानी में नहीं पड़ेंगे। डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. अमरेश महर्षि, डॉ. उमेश चंद्रा, डॉ. उज्जवल कश्यप, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. रविशंकर सिंह आदि ने बताया कि कमर दर्द,...