पलामू, अगस्त 6 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन स्वस्थ्य प्रखंड प्रशासन ने फर्जी क्लिनिक एवं फर्जी पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेजी है। हालांकि अबतक कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण मेहता तथा बीपीएम शशिकांत ने बताया है कि पिछले साल ही विभागीय निर्देश के आलोक में फर्जी क्लिनिक एवं पैथोलॉजी की रिपोर्ट तैयार कर भेजी गई है। 5 दर्जन से अधिक फर्जी क्लिनिक एवं फर्जी पैथोलॉजी की सूची सिविल सर्जन कार्यालय को सौंपी गई है। प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सीएचसी स्तर से कार्रवाई संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...