देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी क्रेडिट कार्ड का लिंक भेजकर लोगों से ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करौं थाना क्षेत्र के तुलसीटांड़ गांव में छापेमारी कर आरोपी को उसके घर से दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान तुलसीटांड़ गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद रफीक अंसारी, पिता- मजलूम मियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और 3 लाख 72 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी क्रेडिट कार्ड अपडेट या लिंक के नाम पर लोगों को मैसेज भेजता था। जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते थे, उनके बैंक व कार्ड से जुड़ी गोपनीय जानकारी आरोपी के पास पहुंच जाती थी, जिसके बाद वह रकम की ठगी कर लेता था। साइबर थाना पु...