देहरादून, जनवरी 30 -- देहरादून। एक व्यक्ति के नाम पर फर्जी डिजिटल क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर 99 हजार रुपये की खरीदारी का मामला सामने आया है। कश्मीरी कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। बीते 19 जनवरी को उनके मोबाइल पर अचानक पैसे कटने के मैसेज आए, जबकि उन्होंने कोई लेनदेन नहीं किया था। बैंक जाने पर पता चला कि उनके नाम से एक अन्य ऑनलाइन डिजिटल क्रेडिट कार्ड जारी हुआ है, जिससे 99 हजार रुपये की शॉपिंग की गई है। पीड़ित का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल का डेटा चोरी कर फर्जी तरीके से दूसरा कार्ड बनवाया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...