मेरठ, जुलाई 6 -- फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर महिला से जबरन वसूली के मामले में वांछित आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीपीनगर शिवहरि मंदिर निवासी संगीता ने बताया कि 26 जून को उनके घर में तीन महिला और तीन पुरुष फर्जी क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर पहुंचे थे। घर की तलाशी का नाटक करते हुए वीडियो रिकॉडिग शुरू कर दी। एक सदस्य ने पहले से लाया गया अवैध सामान डस्टबिन में छिपा दिया। आरोप लगाया कि सामान घर से बरामद हुआ है। पीड़िता को डरा धमका कर 30 हजार रुपये ठग लिए और दो लाख की मांग करने लगे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो महिला समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। रविवार को पुलिस ने मुजफ्फनगर हाल पता टीपीनगर निवासी कविता को गिरफ्तार किया है। टीपीनगर थाना प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा का कह...