गढ़वा, मई 19 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। पीएम श्री मध्य विद्यालय अरंगी में फर्जी क्रय समिति बनाकर उपस्कर का क्रय किए जाने से प्रबंधन समिति में आक्रोश व्याप्त है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार पासवान, उपाध्यक्ष संगीता देवी, सुनील प्रजापति, अमित ठाकुर, राजू बैठा, उपमुखिया प्रमोद चौधरी, ऋतिक कुमार, उपेंद्र मेहता ने रविवार को संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बताया पीएम श्री मध्य विद्यालय अरंगी में कुछ दिन पूर्व केंद्र सरकार ने उपस्कर क्रय करने के लिए लगभग 13.50 लाख रुपए आवंटित किया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और विभाग के जिला कार्यालय की मिली भगत से फर्जी क्रय समिति बनाकर वर्क आर्डर देकर घटिया उपस्कर का क्रय किया गया। सचिव ने उपस्कर क्रय से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्रबंधन समिति के सदस्यों को जानकारी नहीं दी। हमलोगों को मामला प्रकाश मे...