चाईबासा, सितम्बर 13 -- चाईबासा। फर्जी फोन कॉल के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह फोन करके पहले अपना परिचय देते है और लाभुक का पूरा डिटेल बता कर लाभुक को अपने विश्वास में लेते हैं और जैसे ही लाभुक अपना नाम, प्रसव की तिथि, जन्म स्थान व सेविका का नाम आदि बताते हैं वे ठगी के शिकार हो जाते हैं। ठगी के शिकार बहुत सारे लाभुक हुए हैं। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र खप्परसाईं सिकुरसाईं कुर्सी आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी लाभुकों को कॉल से लगभग डेढ़ लाख की राशि की राशि ठगी की जा चुकी है। यह सिलसिला अभी भी जारी है। इसे देखते हुए आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिता बिरूवा ने इस बाबत एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि सेविकाओं के द्वारा लाभुकों का समझने का प्रयास भी विफल रहा है। संघ ने कहा है कि साइबर क्राइम कर...