मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- खालापार पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पुणे की एक कंपनी के नाम पर लोगों को नौकरी दिलाने पर ठगी कर रहे थे। क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित एक कॉम्पलेक्स में चलाए जा रहे कॉल सेंटर में 16 युवतियों को नौकरी पर रख रखा था। पुलिस ने कॉल सेंटर से 15 मोबाइल, 8 सिम, तीन लैपटॉप व विभिन्न नामों की फर्जी मोहरे बरामद की है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पुणे से शिकायत मिली कि एक मोबाइल नम्बर से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गयी है। शिकायत मिलने पर खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस नम्बर से ठगी की गयी है वह मो...