गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का गुलरिहा पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के सरगना राकेश प्रजापति और उसके साथी जाने आलम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के कॉल सेंटर से छह लैपटॉप, छह मोबाइल, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। बैंककर्मी बताया जा रहा गिरोह का एक और अभियुक्त फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायनपुर नंबर 2 टोला हीरागंज का रहने वाला 35 वर्षीय राकेश प्रजापति एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्राइवेट नौकरी करता था। इसी दौरान उसकी पहचान विक्की पंडित से हुई। दोनों ने बैंक रोड स्थित एक ऑफिस में कॉल सेंटर चलाना श...