वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। न्यू साकेतनगर कॉलोनी (लंका) में मंगलवार देर शाम तीन फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने नौ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लोगों से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर रकम जमा कराने से लेकर डी-मैट अकाउंट दूसरे साइबर ठगों को बेचने, कमीशन से लेकर अन्य तरीके से ठगी करते थे। एडीसीपी (क्राइम) नीतू कादयान और एसीपी (साइबर अपराध) विदुष सक्सेना ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में यह जानकारी दी। पकड़े गए आरोपियों में जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी शोमिल मोदनवाल, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी अभय मौर्या, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अमित सिंह, पदुमपुर निवासी अमन मौर्या, कोतवाली थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला निवासी कृष्णा वि...