संभल, नवम्बर 12 -- गुन्नौर। दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बबराला नगर निवासी शिव गुप्ता भी शामिल है। अन्य गिरफ्तार आरोपितों में सूरज कुमार (नालंदा, बिहार), अभिषेक शर्मा (इंदिरापुरम, गाजियाबाद), राहुल अग्रवाल (करोल बाग, दिल्ली) और राहुल चौहान (कुतुब विहार, दिल्ली) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से छह लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और एक प्रिंटर बरामद किया है। पुलिस को दिल्ली के गुरु अंगद नगर में एक फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी। छापेमारी में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य खुद को माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन सपोर्ट टीम का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकी नागरिकों से संपर्क करते थे। ये ठग वॉयस ओवर इंटरनेट प्र...