फरीदाबाद, दिसम्बर 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ साइबर थाना पुलिस ने विकास नगर नांगलोई दिल्ली स्थित एक फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़ कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गुरुवार रात गिरफ्तार किया। ये सभी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने लोगों को शिकार बना रहे थे। पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया। इनमें से महिलाओं समेत तीन को जेल भेज दिया गया जबकि दो मुख्य आरोपियों को रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-64 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 19 और 20 नवंबर को उसके पास कॉल आई। जिसने अपना परिचय कोटक महिन्द्रा बैंक के कर्मचारी के रूप में दिया। ठगों ने उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर लिया। जिसके बाद क्रेडिट कार्ड से 53 हजार 753 रुपये कट गए। इस संबं...