बाराबंकी, मार्च 11 -- बाराबंकी। गैरिया निवासी एक महिला द्वारा गांव के ही युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर पैसा ऐंठने के मामले की सच्चाई उजागर हो गई। पीड़ित ने पुलिस से मुकदमें में सुलह के नाम पर महिला की तरफ से 20 हजार रुपये मांगने और दबाव बनाने की शिकायत की गई। पैसा न देने पर मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की बात कहकर मुकदमे में फंसानें का दबाव बना रही थी। पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के गैरिया गांव का है। यहां के निवासी सूर्य प्रकाश बाजपेयी पुत्र स्व. रामकिशोर ने असंद्रा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आबादी की जमीन पर विपक्षी किरन रावत पत्नी रामचंद्र अवैध कब्जा कर रही थी। मना करने पर महिला द्वारा आत्मदाह करने की धमकी देकर पीड़ित को फर्जी एससी/एसटी ए...