गोरखपुर, जनवरी 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दवा व्यापारियों से ठगी करने और फिर फर्जी दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाशों पर चिलुआताल पुलिस ने एक बार फिर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। डीएम के अनुमोदन के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, आरोपितों पर पुलिस ने पहले भी गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, लेकिन अक्तूबर में हाईकोर्ट ने कोरम न पूरा होने की वजह से गैंगस्टर निरस्त कर दिया था। इस गैंग का सरगना बिहार के मोतिहारी जिले के बलुआ ताल वार्ड नंबर 28 निवासी विकास कुमार सिन्हा पादरी बाजार में रहता है। गिरोह में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के महादेव बाजार निवासी गीता सिंह, उसकी बेटी रेखा सिंह, देवरिया के भलुअनी की हेमवंती पटेल गैंग की सक्रिय सदस्य हैं। दरअसल, सरगना विकास पहले महिला की मदद से दुष्कर्म का केस दर...