बदायूं, जून 30 -- यूपी के बदायूं में फर्जी केस दर्ज करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीजेएम मोहम्मा तौसीफ रजा के आदेश पर बिनावर थाने में तीन इंस्पेक्टर, चार उप निरीक्षक समेत कुल 25 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें तत्कालीन बिनावर थाना प्रभारी कांत कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम बिनावर गुड्डू सिंह और तत्कालीन एसओजी प्रभारी नीरज मलिक के नाम शामिल हैं। इन पर आरोप है कि एनडीपीएस एक्ट में झूठी बरामदगी दिखाकर बेकसूरों को फर्जी तरीके से केस में फंसाया गया और थाने में बंधक बनाकर जेल भेज दिया। बिनवार थाना क्षेत्र के रहमा गांव के रहने वाले अधिवक्ता मो. तसलीम गाजी ने सीजेएम कोर्ट में दी गई अर्जी में आरोप लगाए थे। बताया, 28 जुलाई 2024 की रात करीब 12.30 बजे बिनावर पुलिस और एसओजी टीम ने मुख्त्यार, विलाल, अजीत, अशरफ और तरनवीर को उन...