अररिया, जनवरी 24 -- रानीगंज। एक संवाददाता। शनिवार को आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान में शीर्षक खबर फर्जी केबला तैयार कर किया गया दाखिल खारिच छपते ही अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। शनिवार को अंचलाधिकारी अमृत राज ने इसको गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ अमृत राज ने बताया कि गलत केबाला पर दाखिल खारिच करने वालों की जांच की जायेगी। जांच में जो भी दोषी होंगे उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। दरअसल रानीगंज के खरहट पंचायत के नंदकार गांव निवासी संजय मंडल की जमीन का किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी साइन कर जमीन का न सिर्फ केबाला बनवा लिया बल्कि दाखिल खारिच भी करवा लिया। इस मामले को लेकर संजय मंडल ने रानीगंज थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। संजय मंडल को अपनी जमीन दूसरे के नाम से होने का तब पता चला जब वे लगान रस...